सनातन गोरख धर्म के नियम

  • Home
  • गोरखनाथ के नियम

सनातन गोरख धर्म के नियम

1. चोरी न करना
2. माता- पिता व बड़ों का आदर करना
3. अहिंसा के मार्ग पर चलना, धर्म रक्षा, स्त्री रक्षा और देश रक्षा में हिंसा करने से भी पीछे नहीं हटना
4. नारी शक्ति का आदर करना
5. प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा करना
6. नेक कमाई से अपना जीवन चलाना
7. एक भगवान् को मानना
8. सनातन गोरख धर्म का सम्मान करना व कभी भी अपने धर्म का अपमान ना होने देना
9. पाखण्ड व अंध विश्वास का विरोध करना
10. स्नान, ध्यान, व्यायाम की पद्धति को अपनाना
11. तर्क और विज्ञान के आधार पर जीवन जीना.

सनातन गोरख गोरख धर्म अपनाओ सारे संसार को एक परिवार बनाओ

इस संसार में फैले अलग-अलग धार्मिक सम्प्रदायों के कारण प्रत्येक सम्प्रदाय अपने आप को बड़ा व उतम साबित करने में लगा है जिसके परिणाम स्वरूप मानवों में आपसी द्वेष व नफरत पैदा होती जा रही है सनातन गोरख धर्म का उदेश्य है कि जो व्यक्ति इन सभी धार्मिक सम्प्रदायों से से दुखी है और वह अपने जीवन में पूर्ण विश्वास नहीं कर पा रहा है तो आज ही सनातन गोरख धर्म को अपनाओ धर्म का सच्चा मार्ग अपनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाए हिंदू, मुस्लिम, सिख, बौद्ध ईसाई जैन आदि हर सम्प्रदाय व धर्म के लोगों के लिए सनातन गोरख धर्म के द्वार खुले हैं तथा जो सनातन गोरख धर्म अपनाना चाहता है तो उसे समानता का दर्जा सनातन गोरख धर्म में ही मिल सकता है आओ मिलकर सनातन गोरख धर्म अपनायें सारे संसार को एक परिवार बनाएं