सनातन गोरख धर्म गुरु मंत्र
गुरु भगवान् और भक्त के बीच में एक सेतु का कार्य करता है आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में सच्चे गुरु का मिलना असंभव सा प्रतीत होता है गुरु और भगवान में गुरु का दर्जा बड़ा होता है गु का मतलब अंधेरा रूह का मतलब आत्मा जो हमारी आत्मा को अंधेरे से निकाल कर प्रकाश में ले जाए और हमें भक्ति का सच्चा मार्ग बतलाकर भगवान से मिला दे वास्तव में वोही सच्चा गुरु होता है सनातन गोरख धर्म को अपनाने वाले प्रत्येक जीव को भगवान की भक्ति करने, मोक्ष को पाने व जन्म मरण के बंधन से छुटकारा पाने के लिए एक गुरु मंत्र दिया जाता है जिसका जाप आप उठते-बैठते, सोते-जागते, चलते-फिरते या कोई भी काम करते हुए ले सकते हो इस गुरु मंत्र के जाप करने से आपके जीवन में अद्भुत चमत्कार देखने को मिलेंगे भगवान की उस असीम शक्ति के साथ जुड़कर आपके सभी कष्ट दूर होंगे और ईश्वरीय आनंद की अनुभूति आपको होगी बड़े नसीब व भाग्य वालों को इस दुर्लभ गुरु मंत्र की प्राप्ति होती है जो भी भाग्यशाली जी महंत योगी रघुनाथ जी महाराज द्वारा दिये गए गुरु मंत्र लेना चाहता है वो सनातन गोरख धर्म से जुड़े सकता है|